India vs Bangladesh: Virat Kohli played gully Cricket with kids, Video goes Viral | वनइंडिया हिंदी

2019-11-13 23

Virat Kohli played gully Cricket with kids. In the lead up to the 1st Test of the upcoming 2-match series between India and Bangladesh captain Virat Kohli was spotted taking throwdowns Not from his teammates or the support staff at the nets but from kids during a gully cricket session in Indore In a video going viral on the internet Virat Kohli can be seen playing with kids at residential complex in Indore The video seems to have been captured during an ad shoot in which Kohli and the kids were part of, Virat Kohli can initially be seen bowling to a kid who flat bats one straight past the India
captain.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंदौर पहुंच चुके हैं..विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद से क्रिकेट से ब्रेक पर थे..आपको बता दे बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था..इस ब्रेक के दौरान विराट अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ भूटान घूमकर और अपना 31वां जन्मदिन मनाकर वापस इंडिया लौट आए है.. विराट इंदौर पहुंच गए है और टीम से जुड़ गए..उन्होंने मंगलवार को होलकर स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस भी की..वहीं विराट कोहली बच्चों के साथ इंदौर की गली में क्रिकेट खेलते भी नजर आए।

#ViratKohli #KohligullyCricket #ViralVideo